DCP gave strict instructions to the station in-charges, action will be taken on negligence | दक्षिणी जोन में क्राइम मीटिंग: डीसीपी ने थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई – Lucknow News


लखनऊ6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय में मंगलवार को डीसीपी निपुण अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता की। एडीसीपी अमित कुमावत भी मौजूद रहे। तीन घंटे चली इस मीटिंग में डीसीपी ने थानावार अपराधों की समीक्षा की।

डीसीपी ने थाना प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और समाधान करें। समय पर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें। कच्ची शराब के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने और बैंकों के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया। सोशल मीडिया की निगरानी और डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट रखने पर जोर दिया गया।

वांछित, इनामी, जिलाबदर और एनबीडब्ल्यू के मामलों में विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। शातिर अपराधियों की सूची बनाकर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया।

महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई और महिला हेल्प डेस्क पर बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। भूमि विवाद के मामलों में पुलिस और राजस्व टीम को साथ मिलकर काम करने को कहा गया।

मीटिंग में मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा, गोसाईगंज एसीपी रिषभ रूणवाल सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *