LDA Bulldozer runs on illegal construction in Lucknow | लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर: गोसाईंगंज काकोरी में 7 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त; जोन 2 और 3 में हुई कार्यवाही – Lucknow News
लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शख्स अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व काकोरी में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही 7 अवैध प्लाटिंग क
.
प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि वीर बहादुर यादव गोसाईंगंज के सिठौली खुर्द में लगभग 2 बीघा, प्रदीप मिश्रा 2 बीघा तथा बृजेश 4 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि फिरोज काकोरी के ग्राम-मौंदा में 3 बीघा व अनीस पहलवान मौंदा, डिगिया में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। इनके द्वारा अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह गोल्डन सिटी ग्रुप द्वारा ग्राम-मौंदा, डिगिया में 2 बीघा व परमेसुर द्वारा काकोरी के ग्राम-समदा में 4.5 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत करवाए चारों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया गया।