A young woman died in Mahuli of Sant Kabir Nagar | संतकबीर नगर के महुली में युवती की मौत: शराब दुकान के पास टीन शेड में दुपट्टे से लटका मिला शव – Ghanghata News


एजाज़ अहमद | घनघटा। संतकबीर नगर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतका के घर पर उपस्थित पुलिस। - Dainik Bhaskar

मृतका के घर पर उपस्थित पुलिस।

महुली कस्बा के नाथनगर रोड पर बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। देशी शराब दुकान के सामने स्थित एक घर के तीन शेड में 22 वर्षीय बीना उर्फ मुस्कान का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला।

दवाई लेने गई थी मृतका

मृतका के परिवार के अनुसार, बीना पहले एक दुर्घटना में मस्तिष्क में चोट लगने के कारण मानसिक रोग से पीड़ित थी। उसकी नियमित दवाएं चल रही थीं। घटना वाले दिन वह दवा लेने खलीलाबाद गई थी।

मां ने देखी लाश

मृतका की माँ पुष्पा देवी ने शाम करीब सात बजे अपनी बेटी को टीन शेड में लटका देखा। मौके पर इंस्पेक्टर रजनीश राय, एसआई सत्येंद्र यादव और सोमनाथ मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृतका के दो भाई शिवम और राम अनुज उर्फ गोलू वर्तमान में परदेस में नौकरी कर रहे हैं।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रजनीश राय के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *