Former president of UP College Prashant Kumar Pandey gets bail in varanasi | यूपी कालेज के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त को जमानत: जाली दस्तावेज से बैनामा कराने के केस में अदालत ने दी राहत – Varanasi News



वाराणसी विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) सुशील कुमार खरवार की अदालत ने जाली व कूटरचित दस्तावेज बैनामा लेने के रोहनिया थाने के एक मामले में आरोपित को बड़ी राहत दे दी। भभुआ, बक्सर (बिहार) निवासी आरोपी व यूपी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प

.

कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि केस में पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तार किए जाने की अदालत ने 50-50 हजार रुपए की दो जमानत एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी व उनके सहयोगी संजय पटेल, आशुतोष पाठक ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष की ओर से वादी मुकदमा सुनील कुमार सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह तथा अरविंद सिंह द्वारा 19 जून 2025 को थाना रोहनिया में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस को बताया था कि सह अभियुक्त अनिल कुमार सिंह द्वारा वादी के पिता के जीवित रहते ही फर्जी दस्तावेज बनवा लिए।

पिता को मृत घोषित दिखाकर फर्जी ढंग से तहसील में पिता रघुनाथ सिंह का स्वयं को वारिस घोषित नामांतरण करा लिया और जमीन का मालिक बनकर उसे सबसे पहले सुभाष चंद्र यादव को विक्रय कर दिया।

सुभाषचंद्र यादव ने अभियुक्त प्रशान्त पाण्डेय को उसी जमीन को विक्रय कर दिया और जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तब प्रशान्त पाण्डेय ने उक्त जमीन को बृजेश कुमार राय व पूजा राय को विक्रय कर दिया। इस प्रकार सभी लोगों ने मिलकर फर्जीवाड़ा किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *