In Lucknow, wife’s obscene video was sent to relatives | लखनऊ में पत्नी का अश्लील वीडियो रिश्तेदारों को भेजा: पीड़िता ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, वापस लेने के लिए दबाव बनाया – Lucknow News


लखनऊ2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के कृष्णानगर में एक महिला के साथ उसके पति ने शर्मनाक हरकत की है। महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए पति ने करवाचौथ के दिन पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया।

पीड़िता की शादी 2023 में खुर्रमनगर के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज लाने का आरोप लगाकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ महीने पहले महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमा वापस लेने के लिए पति और ससुराल वाले लगातार धमकी दे रहे थे। जब महिला नहीं मानी तो पति ने करवाचौथ के दिन उसकी साड़ी खींचकर अश्लील वीडियोके बना लिया। इस बाद उसने यह वीडियो महिला के रिश्तेदारों को भेज दिया।

कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *