lineman died in electricity department | बिजली विभाग में लाइनमैन की मौत: महराजगंज में बिना सूचना लाइन चालू होने से करंट लगा, परिजनों ने किया रोड जाम – Maharajganj News
बृजेश कुमार गुप्ता | महराजगंज4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महराजगंज में बुधवार सुबह बिजली विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बड़हरारानी निवासी नीरज सिंह (21) के रूप में हुई है।
सुबह 8 बजे रुदौली भावचक गांव में बिजली की खराबी की सूचना मिली थी। नीरज ने लाइन को शट डाउन कराकर पोल पर चढ़कर मरम्मत शुरू की। इसी दौरान बिना किसी सूचना के अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई। करंट लगने से नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने जिला अस्पताल के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई।
