Noida police encounter with two criminals Both were shot in the leg, they rob people walking on the road in Delhi and Noida | नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़: दोनों के पैर में लगी गोली, दिल्ली , नोएडा में राह चलते लोगों से करते है लूटपाट – Noida (Gautambudh Nagar) News


नोएडा पुलिस की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाती पुलिस।

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना करते थे। दोनों पर करीब 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। ये दोनों मिलकर दिल्ली , नोएडा ओर अन्य स्थानों पर लूटपाट की घटना करते है। इनकी पहचान रविंद्र

.

इसी बाइक से वारदात को अंजाम देते थे बदमाश

इसी बाइक से वारदात को अंजाम देते थे बदमाश

सड़क पर फिसली बाइक थाना सेक्टर-113 पुलिस अपने क्षेत्र के निजी अस्पताल के पास चैकिंग कर रही थी। सामने से एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने बाइक को रूकने का इशारा किया। बाइक सवार व्यक्तियों ने बाइक मोड़ी और पुश्ता रोड पर भगाने का प्रयास करने लगे। पानी होने की वजह से बाइक फिसल गई। अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

इसी बैग में तमंचा और मिला लूटपाट का सामान

इसी बैग में तमंचा और मिला लूटपाट का सामान

जवाबी फायरिंग में दोनों के लगी गोली पुलिस टीम ने जवाबी एक्शन लेते हुए फायर किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान रविन्द्र कसाना उर्फ बल्लू और पुनीत अरोड़ा हुई है। दोनों की उम्र क्रमश 35 और 37 साल है। ये दोनों दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले है। इसमें रविंद्र पर 15 मुकदमे और पुनीत पर 13 मुकदमे दर्ज है। अधिकांश मामले दिल्ली के है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनके पास से तमंचा , 2 स्नैचिंग की गई पीली धातु की टूटी हुई चेन बरामद की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *