The body of a laborer was found near a farm in Lakhimpur Kheri | लखीमपुर-खीरी में खेत के पास मिला मजदूर का शव: अधेड़ के शरीर पर मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा – Bijua(Lakhimpur Kheri) News


नागेन्द्र प्रताप शुक्ला | बिजुआ, लखीमपुर-खीरी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जांच करते पुलिस अधिकारी। - Dainik Bhaskar

जांच करते पुलिस अधिकारी।

लखीमपुर खीरी के भीरा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में बुधवार देर शाम एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मनौजी (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीपति का पुत्र था।

मनौजी भानपुर निवासी रामजी के यहां पशुओं का चारा-पानी का काम करता था। वह अपने मामा मेवालाल के यहां रहता था। मृतक का शव शाहपुर-भानपुर के बीच चकरोड पर मिला। सुबह घर से निकले मनौजी की शाम को मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली।

भीरा कोतवाली प्रभारी गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि मृतक मूल रूप से पलिया का रहने वाला था। वह अविवाहित था और शराब पीने की आदत रखता था। शव पर खेतों में लगे तारों से लगी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जरूरी कार्यवाही होंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *