The goons beat up the bike riding couple for not paying the extortion money Lucknow Sadatganj | रंगदारी ने देने पर दबंगों ने बाइक सवार दंपति पीटा: लात मारकर गिराई बाइक फिर किया हमला, बच्चे बचाने के चिल्लाते रहे पापा को छोड़ दो – Lucknow News
लखनऊ के सआदतगंज इलाके में रंगदारी न देने पर दबंगों ने बाइक सवार दंपति और उनके बच्चों पर सरेराह हमला कर दिया। आरोप है कि बाइक पर सवार मो. वसीम, उनकी पत्नी और बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी पांच युवकों ने घेरकर बाइक में लात मार दी, जिससे चारों सड़क पर
.
पीड़ित वसीम ने बताया कि वह मुगलसाहब इमामबाड़ा निवासी वसीम ने बताया कि उनके मकान में कुछ समय से निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि शौजब रिजवी और अली नाम के युवक रंगदारी मांगते थे और मना करने पर धमकाते थे। मंगलवार दोपहर जब वह पत्नी और बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर पांच युवकों ने बाइक रोक ली।
बाइक बढ़ाने की कोशिश की तो आरोपितों ने पैर से बाइक गिरा दी। पत्नी और बच्चे भी गिर पड़े। इससे पहले कि वे संभल पाते, सभी पर हमला बोल दिया गया। आसपास के लोग जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बच्चे चिल्लाते रहे पापा को छोड़ दो
पीड़ित ने बताया, “मुझे जमीन पर गिराकर गला दबा दिया गया। सांस नहीं ले पा रहा था। मेरी पत्नी चिल्लाने लगी और बच्चे रोते हुए बोल रहे थे पापा को छोड़ दो, पापा को मत मारो। लेकिन वे लगातार पीटते रहे।