There has been no rain in Lucknow for four days | लखनऊ में 13 फीसदी कम बारिश हुई: तीन दिन बादलों की आवाजाही के बीच होगी बूंदाबांदी, सताएगी उमसभरी गर्मी – Lucknow News


लखनऊ में आज सुबह से मौसम साफ है। धूप निकली है। उमसभरी गर्मी हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा। अगले तीन दिन तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

.

मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा। यह सामान्य तापमान से तापमान से 28.1डिग्री अधिक रहा। यह सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 85 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 65 फीसदी रही। लोग गर्मी से परेशान हुए। हल्की हवा भी चली। बावजूद इसके राहत नहीं मिली।

लखनऊ में सुबह से धूप निकली है।

लखनऊ में सुबह से धूप निकली है।

26 जुलाई को तेज बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी होगी। उमसभरी गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। तापमान 37 डिग्री के अधिकतम स्तर तक दर्ज किया जाएगा। हवा की रफ्तार भी हल्की रहेगी। इसके बाद 26 जुलाई को तेज बारिश का आसार है।

सुबह के समय हजरतगंज की तस्वीर।

सुबह के समय हजरतगंज की तस्वीर।

लखनऊ में 13 फीसदी कम बारिश

लखनऊ में मानसून के सीजन में अभी तक 13 फीसदी कम बरसात हुई है। 1 जून से अभी तक कुल बरसात 190.5 मिलीमीटर हुई है, जबकि लखनऊ में अभी तक मानसून में बारिश का औसत 220 मिलीमीटर है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया था कि आने वाले दिनों में अभी राजधानी में सामान्य से अधिक बरसात होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *