A girl committed suicide under suspicious circumstances in Chakeri | चकेरी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने की आत्महत्या: सऊदी अरब से वीडियो कॉल कर पिता ने आखिरी बार देखा चेहरा – Kanpur News
चकेरी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती के पिता सऊदी अरब में होने के कारण बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए तो परिजनों ने ने वीडियो कॉल से आखिरी बार बेटी का चेहरा दिखाया। बेटी का चेहरा
.
परिजनों ने बताया-कुछ दिन से परेशान थी बेटी
कोयला नगर सीओडी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र शाह सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी रिद्धि कुमारी घर पर ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाती थी। परिवार में मां और एक छोटा भाई करन शाह है। परिजनों ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से परेशान चल रही थी, किसी से बात भी नहीं करती थी, दिन भर गुमसुम रहा करती थी।
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद की आत्महत्या
कई बार कारण जानने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी। बुधवार रात बच्चों को पढ़ाने के बाद रिद्धि दूसरे फ्लोर स्थित कमरे में चली गई, इसके बाद दरवाजे के रोशनदान में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खाने के लिए कई बार बुलाने पर भी नीचे न उतरने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो शव लटका देख उनकी चीख निकल गई।
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना का भी कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है।