Due to lack of electricity, a jam was created at Lalkua at midnight | बिजली न आने से आधी रात लालकुआं पर जाम लगाया: हाईवे पर दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी लाइन, कहा- बिजली अधिकारी कॉल नहीं उठाते – Ghaziabad News
रात में लालकुआं पर बिजली न आने पर लोगों ने दोनों तरफ जाम लगा दिया।
गाजियाबाद के लाल कुआं क्षेत्र में गुरुवार आधी रात को बिजली न आने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जिसके बाद मुख्य रोड पर लोग सड़कों पर उतरे आए और बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर दिया।
.
इस दौरान डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को सड़क से हटाते हुए यातायात सुचारु करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार लाल कुआं क्षेत्र में बिजली की समस्या है।

1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
और बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते, और न ही कोई सुनवाई करते। दिन के अलावा रात में भी बिजली कटौती की जा रही है।
अपने मंत्री की भी नहीं सुन रहे अधिकारी
लाल कुआं पर आसपास के लोगों ने जाम लगाया और कहा कि पिछले 2 दिन से कैबिनेट मंत्री एसके शर्मा लगातार अधिकारियों को फटकार रहे हैं। उसके बाद भी अधिकारी अपने मंत्री की भी नहीं सुन रहे। लोगों का कहना है कि आधा एक एक घंटा तक बिजली की कटौती की जा रही है।

बिजली न आने पर सड़क पर हंगामा करते लोग।
जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल सुबह से दिन में भी चल रहा है।