Important step towards restoration of student union | छात्रसंघ बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता समागम में होंगे शामिल – Gorakhpur News


अभिजीत सिंह | गोरखपुर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 27 जुलाई को होने वाले छात्र नेता समागम एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति के छात्र नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्रसंघ युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त मंच है। उन्होंने बताया कि छात्र राजनीति से निकले नेता देश की राजनीति को नई दिशा देते हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव विश्वविद्यालयों से ही पड़ती है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने छात्रनेता समागम में रुचि दिखाई है। उन्होंने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर सैद्धांतिक सहमति भी दी है। इस समागम में देशभर के विश्वविद्यालयों के कई पीढ़ियों के छात्र नेता भाग लेंगे। इस आयोजन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में गोरखपुर के गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रदेश स्तरीय छात्रनेता सम्मेलन होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे। वे छात्रसंघ चुनाव की बहाली की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मुन्ना, चंद्र मोहन श्रीवास्तव और धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सितंबर में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने की सहमति जताई है। चुनाव लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे।

छात्र नेताओं का कहना है कि यह समागम छात्र राजनीति को पुनर्जीवित करेगा। साथ ही युवाओं को नेतृत्व का मंच भी प्रदान करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *