Middle-aged man dies after falling into lift duct Lucknow | लिफ्ट के डक्ट में गिरने से अधेड़ की मौत: मशीन खराब होने की वजह से नीचे जा गिरे, इलाज कराने आए थे लखनऊ – Lucknow News



लखनऊ के बीबीडी थानाक्षेत्र में लिफ्ट के डक्ट में गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग लखनऊ में इलाज कराने आए थे। एक परिचित के घर पर रुके थे। गुरुवार शाम को निजी काम से निकले थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने परिवार को सूचना देने के साथ शव को पोस्ट

.

इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया गाजीपुर निवासी विजय यादव (54) लखनऊ में पीजीआई अस्पताल में इलाज कराने आए थे। बीबीडी स्थित साई यश रेजिडेंट्स में दोस्त के घर पर रुके थे। गुरुवार शाम करीब 4 बजे अपने निजी काम से निकले थे। लिफ्ट से नीचे जाने के लिए आगे बढ़े और लिफ्ट न होने की वजह से डक्ट में जा गिरे। घटना के बाद सोसाइटी में चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मामले में एसीपी विभूतिखंड ने बताया कि अधेड़ लखनऊ इलाज के लिए अकेले ही आए थे। उनकी काफी तबियत खराब रहती है। यहां पर उनकी बहन को सूचना दी गई है। बाकी परिवार के अन्य सदस्य भी लखनऊ आ रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *