Three members of pickpocket gang arrested in Lucknow | लखनऊ में जेब कतरा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार, 25 हजार की था इनाम – Lucknow News
[ad_1]
![]()
लखनऊ की महानगर पुलिस ने जेब कतरे गैंग के तीन अन्य आरोपियों को स्मृति वाटिका से खाटू श्याम जाने वाले रोड पर जीआईसी कॉलेज के बांउड्री के पास से गिरफ्तार किया है। गैंग का एक सदस्य बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है।
.
पूछताछ में आरोपियों की पहचान कमालगंज फर्रूखाबाद निवासी नीरज पुत्र अतर सिंह, पिंटू पुत्र कुँवर सिंह और प्रकाश चन्द्र पुत्र पुत्तू लाल के रूप में हुई। तीनों शहर में घूमकर रेकी करके जेब काटने की बात कबूल की है। बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।
क्या था मामला
सिविल लाइन गोंडा निवासी सुधीर मिश्रा 19 जुलाई को निजी काम से बादशानगर स्टेशन से अमीनाबाद के लिए जा रहे थे। निशातगंज चौराहे से डालीगंज के लिए ई रिक्शा में बैठे थे। कुछ दूर चलने के बाद बगल में बैठी सवारी उतर के जाने लगी। जब उन्होंने जेब चेक किया तो पता 47500 रुपए गायब मिले। उसके बाद जब ई रिक्शा ड्राइवर से रोकने को कहा तो वह नहीं रोका। आगे ले जाकर आईटी चौराहे पर उतारा और चालक भाग गया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक से चार युवक आते दिखाई दिए थे। पुलिस के रोके जाने पर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस रोकने लगी तो बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बाइक सवार के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक व दूसरी बाइक सवार अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले।
पूछताछ में आरोपी की पहचान फर्रुखाबाद निवासी कुलदीप उर्फ ढेला के रूप में हुई थी। आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि सप्ताह में तीन बार लखनऊ आता था और क्राइम करके निकल जाता था। भीड़भाड़ वाले इलाके रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व बाजार में जाकर घटना करता था।
[ad_2]
Source link

