Trials for Junior Basketball Boys Category | जूनियर बास्केटबॉल बालक वर्ग के लिए ट्रायल: बिजनौर में 26 जुलाई को जिला स्तरीय, मुरादाबाद में 29 को मंडलीय चयन – Bijnor News
[ad_1]
जहीर अहमद | बिजनौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार।
बिजनौर के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने जूनियर बास्केटबॉल बालक वर्ग के खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल की जानकारी दी है। जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 26 जुलाई 2025 को सुबह 10:30 बजे नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर में किया जाएगा।
मंडलीय चयन ट्रायल 29 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुरादाबाद में होगा। मंडलीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 02 अगस्त से 05 अगस्त 2025 तक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि केवल वे खिलाड़ी ही ट्रायल में भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 01 जनवरी 2007 के बाद हुआ हो। सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और हाल ही में खिंचवाई गई एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।
दस्तावेजों के बिना किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिले के सभी इच्छुक और पात्र जूनियर खिलाड़ियों से समय से पहले निर्धारित स्थान पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है। इससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link

