25 thousand reward for the person who helps the injured | घायलों की मदद करने वाले को 25 हजार का इनाम: आगरा में हुई बैठक में दी गई जानकारी, स्कूली वाहनों के फिटनेस को दिए निर्देश – Agra News


आगरा में डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक भी कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में बताया गया कि जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को गोल्डन ऑवर में हॉस्पिटल ले जाएगा, उसे 25 हजार

.

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने ऐसे सभी वाहनों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने तथा एक सप्ताह की समय सीमा के साथ नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश का पालन न होने पर वाहनों के सीज की कार्यवाही करने व प्रबंधकों के विरूद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिए।

एमजी रोड-2 पर एलीवेटेड रोड डीएम ने शहर में रोड एक्सिडेंट की बढ़ती संख्या, ट्रैफिक के दृष्टिगत भविष्य की कार्ययोजना के लिए एनएच-19 के चौड़ीकरण और एमजी रोड-2 पर एलीवेटेड रोड बनाये जाने के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपीडा टोल पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले ट्रकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, रोडवेज बसों द्वारा अपने स्टॉपेज पर ही गाड़ी खड़ी करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि एमजी रोड-2 का सर्वे हो

बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि एमजी रोड-2 का सर्वे हो

सड़क दुर्घटनाओं की हुई समीक्षा जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि तुलनात्मक रूप से जनवरी 2024 से जून 2024 तक 331 तथा जनवरी 2025 से जून 2025 तक 397 मृतकों की संख्या रही है। जिसमें एक्सप्रेस-वे पर 16, नेशनल हाइवे पर 94 मृत्यु, स्टेट हाइवे पर 23 मृत्यु, एमडीआर पर- 38 तथा ओडीआर पर 205 मृत्यु सर्वाधिक, वीआर पर 21 कुल 397 मृतकों की संख्या रही। बैठक में बताया गया कि डवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस(आईआरएडी) के अनुसार जनपद में माह जून में 114 एक्सीडेंट की घटनाएं दर्ज की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशान्त तिवारी, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल,एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त शिशिर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राघवेन्द्र सिंह वर्मा, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौड़,सहित एनएचएआई तथा विद्यालयों के प्रबन्ध समिति के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *