American company recognized the talent of girl polytechnic students varanasi | अमेरिकी कंपनी ने पहचानी बालिका पॉलिटेक्निक छात्राओं की मेधा: टेक्सटाइल-फैशन डिज़ाइन में उकेरी काशी की संस्कृति, 72 छात्राओं में 36 को मिली नौकरी – Varanasi News
मल्टीनेशनल कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप का डेलीगेशन अमेरिका से वाराणसी पहुंचा। टीम ने पॉलिटेक्निक छात्राओं के लिए पहला ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। मेधा लर्निंग फाउंडेशन के साथ छात्राओं की मेधा को परखा और उन्हें अपनी कंपनी में जगह दी।
.
राजकीय बालिका पॉलिटेक्निक में टेक्सटाइल और फैशन डिज़ाइन की 72 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 36 छात्राओं का विभिन्न पदों पर चयन हुआ। ट्रेनी से लेकर पद तक अलग-अलग जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। कॉलेज के साथ छात्राओं के चयन को एक मील का पत्थर बताया।

कैंप के दौरान छात्राओं से फार्म भरवाती मेधा लर्निंग फाउंडेशन की तान्या।
मेधा लर्निंग फाउंडेशन की तान्या ने बताया कि पहले चरण में टेक्सटाइल और फैशन डिज़ाइन की छात्राओं को अवसर मिले हैं। फाउंडेशन का प्रयास छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना और हर दौर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। अभी कई और इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
अमेरिका की प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी, ट्राइडेंट ग्रुप ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहा। काशी की कलाकृति की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को सबसे पहले चयनित किया गया। समृद्ध संस्कृति की समझ को देखकर कंपनी के अधिकारियों ने टेक्सटाइल और फैशन डिज़ाइन की छात्राओं को प्रतिष्ठित पैकेज के लिए चुना।

मेधा लर्निंग फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल छात्राएं।
विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कैंप में प्रारंभिक 2.50 लाख रुपए तक पैकेज दिया गया है। इसके अलावा उनमें करियर की संभावनाओं के चलते अन्य गुण भी डेवलप किए जाएंगे। मेधा की टीम सहयोग, प्रशिक्षण, योजना और ट्राइडेंट समूह के साथ समन्वय कर रही है। जिससे युवाओं को सार्थक रोज़गार के अवसर प्रदान किए जा सकें।