Bike rider dies after being hit by high-speed SUV Lucknow Sairpur | तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत: 30 मीटर तक घिसटते गए जीजा-साला, हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर भागा चालक – Lucknow News



लखनऊ आईआईएम रोड पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक समेत एसयूवी के अगले हिस्से में फंस गए और करीब 30 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि

.

हरदोई के अतरौली चांदीपुर निवासी दिनेश कुमार यादव (28) लखनऊ के भिठौली क्षेत्र में एक बेकरी में काम करता था। अक्सर वह दुकान पर ही रुक जाता था। गुरुवार रात वह अपने साले माल निवासी निर्मल कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों सरस्वती पेट्रोल पंप के पास यादव चौराहे पर पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

30 मीटर तक घिसटते रहे दोनों

टक्कर के बाद भी एसयूवी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। दिनेश और निर्मल बाइक समेत एसयूवी के बोनट में फंसे और सड़क पर 30 मीटर तक घिसटते चले गए। आखिरकार जब गाड़ी बंद हुई, तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा।

राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद पुलिस को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि निर्मल का इलाज चल रहा है।

दिनेश के परिवार में पत्नी रेशमा और एक छोटा बेटा है। पुलिस के मुताबिक, एसयूवी चालक की पहचान आसिफ के रूप में हुई है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *