BJP MLA receives death threat | भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी: करछना विधायक पीयूष रंजन को धमकी भरा फोन, मुकदमा वापस लेने का दबाव – Prayagraj (Allahabad) News
अजय कुमार| प्रयागराज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज के करछना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में विधायक ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विधायक निषाद के अनुसार 16 जुलाई की शाम उनके मोबाइल पर दो अनजान नंबरों से मिस्ड कॉल आई थी। जब उन्होंने कॉल बैक किया और अपना परिचय दिया, तो सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में बात की।
फोन करने वाले ने कहा, “राजकुमार चावला के नाम से जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसे तुरंत वापस ले लो। पुलिस प्रशासन पर बहुत दबाव है। नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार जिंदा नहीं बचोगे।” धमकी देने वाले ने पुराने पैसों को भूल जाने की बात कहते हुए चेतावनी दी। उसने कहा कि अगर मुकदमे को लेकर दोबारा कोई कार्रवाई हुई, तो वह विधायक से 50 लाख रुपये वसूलेगा। इस दौरान कई बार परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर के माध्यम से धमकी देने वाले की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।