Chief Minister held a meeting through video conferencing | मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ की मीटिंग: डीएम डीआईजी को दिए गए निर्देश जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष परीक्षा कराएं अधिकारी – Azamgarh News



आजमगढ़ में देर रात तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की देर रात तक आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार डीआईजी सुनील कुमार सिंह और एसपी हेमराज मीणा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मुख्यमंत्री ने इस बैठक के माध्यम से जिले में 27 जुलाई को

.

हालांकि इससे पूर्व भी जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने आजमगढ़ के अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही की अपील अधिकारियों से की है। जिले में 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में लगातार जिले में अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा में 13296 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया जाएगा। जो लगातार परीक्षा पर नजर रखेंगे।

बनाया गया कंट्रोल रूम

जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर /स्टैटिक मजिस्ट्रेट बैंठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें।डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यतानुसार स्टाफ, कक्ष निरीक्षक व आधारभूत सुविधायें यथा बिजली, पानी, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा दिवस के दो दिन पूर्व जनपद के समक्ष परीक्षा केन्द्रों की सूची की होर्डिंग रोडवेज, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर लगवायी जाये, जिसमें परीक्षा केन्द्रों से सम्बन्धित रूटचार्ट, प्रमुख स्थानों से परीक्षा केन्द्रों की दूरी, होटल/सराय आदि का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, जिससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए परेशानी न हो।

आजमगढ़ के कार्यालय में स्थापित परीक्षा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0-05462-297477 को क्रियाशील रखते हुए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित करें, कि परीक्षा में लगे सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर उपस्थिति एवं अन्य प्राप्त शिकायतों को पंजीकृत करेंगे तथा किसी भी स्थिति को परीक्षा के नोडल अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) आजमगढ़, मो० नं0-9454417922 एवं अवर नोडल /जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ मो, नं, 9454453757 पर प्रत्येक घन्टे सूचना उपलब्ध करायेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *