Clouds appear in Ghaziabad after the humid heat | गाजियाबाद में उमस भरी गर्मी के बाद बादल छाए: अगले 3 दिनों में फिर एनसीआर में बारिश की संभावना, रात में – Ghaziabad News
गाजियाबाद में शाम को अचानक से छाए बादल।
गाजियाबाद में रात से फिर से मौसम बदलने का अनुमान है। आज शुक्रवार सुबह से मौसम साफ था और दिन में धूप खिली रही। लेकिन शाम 4 बजे के बाद फिर से बादल छाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 25 जुलाई की रात्रि से मौसम बदलने का अनुमान है। जहां अगले 3 दिनों में मध्
.
तीसरे दिन हो रही हल्की बारिश
गाजियाबाद में लगातार तीसरे दिन मौसम बदल रहा है। कभी हलकी बारिश हो रही है तो कभी धूप खिल रही है। बीच बीच में हल्के बादल भी छाए जा रहे हैं। बुधवार सुबह झमाझम बारिश होने से शहर में मौसम सुहाना हुआ। बुधवार को 3 घंटे बाद फिर बारिश हुई। इसके बाद गुरुवार को भी बादल छाए रहे, आज शुक्रवार सुबह से भी धूप रही।

दोपहर तक गाजियाबाद में धूप देखने को मिली।
आज सुबह के समय तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में 5 मिमी बारिश के आसार हैं। रात में बारिश के दौरान बीच बीच में तेज हवाओं के झोंके भी रहेंगे।
वेस्ट यूपी व एनसीआर में बारिश की संभावना
गाजियाबाद के साथ-साथ एनसीआर और वेस्ट यूपी के कई जिलों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। जिसमें आधे सितंबर तक मानसून यूपी व एनसीआर में सक्रिय रहता है। मौसम विभाग ने एनसीआर और वेस्ट यूपी के जिलों बरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।