Noida police encounter with a vicious criminal Shot in the leg, 12 cases registered against him, used to rob passersby | नोएडा पुलिस की शातिर बदमाश से मुठभेड़: पैर में लगी गोली, 12 मुकदमे है दर्ज, राहगीरों से करता था लूटपाट – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाती पुलिस।

नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस की एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश को पैर में गोली गली। इस पर 12 मुकदमे दर्ज है।

.

थाना फेज-1 पुलिस सेक्टर-14 नाले के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम को एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। इसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया।

बाइक को तेजी से मोड़कर दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी की ओर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने करीब 800 मीटर तक पीछा किया गया। कीचड़ होने की वजह से बाइक फिसलकर गिर गई। अपने को घिरता देखकर बाइक सवार ने पुलिस ने फायर कर दिया।

जवाबी फायर में लगी गोली

पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया। बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान संजीव उर्फ गोलू निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली हुई। इसकी उम्र 40 साल है।

इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। बाइक चोरी की घटना हाल ही में थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से की गई थी। वहीं तीन मोबाइल फेज-1 थाना क्षेत्र से लूटे थे।

12 मुकदमे है दर्ज

बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है। ये अवैध हथियार लेकर घूमता है। लोगो के मोबाइल फोन और चेन स्नेचिंग की घटना करता है। इस पर 12 से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। इसकी जानकारी अन्य राज्यों के जनपदों में भेजी गई है। ताकि इसका रिकार्ड खंगाला जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *