Varanasi News Sanskrit University semester exams from today | संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से: देश भर के 356 सेंटर पर 14710 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, नकल पर रोक के लिए उड़ाका दल – Varanasi News
संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से शुरू।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 6 अगस्त तक देश भर के 356 सेंटरों पर 11 राज्यों में एक साथ आयोजित होगी। इसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक सेंटर बनाए गए हैं। परी
.

संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए 356 केंद्रों पर देंगे 14710 छात्र परीक्षा।
इन दो पाठ्यक्रमों की है परीक्षा एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर सुधाकर मिश्रा ने बताया- 25 जुलाई से चार वर्षीय आठ सेमेस्टर वाले पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर तथा सत्र 2022-2025 के तीन वर्षीय 6 सेमेस्टर वाले षष्ठ सेमेस्टर के संस्थागत/व्यक्तिगत/भूतपूर्व/बैंक/श्रेणी सुधार / एकविषयक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी सेंटरों के लिए सभी आवश्यक सामाग्री भेज दी गई है।
11 राज्यों में 356 सेंटर परीक्षा नियंत्रक ने बताया- इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-काश्मीर में बने 356 सेंटरों पर 14710 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसे लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए सभी राज्यों में अलग-अलग सेंटर नियुक्त किया है। साथ ही उड़ाका दल भी बनाए गए हैं।

एग्जाम कंट्रोलर सुधाकर मिश्रा ने कहा- नकल पर सख्त है विश्वविद्यालय।
यूपी के इन जिलों में परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यूपी के बरेली/पीलीभीत, बागपत, सहारनपुर, मेरठ, सीतापुर, फतेहपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बिजनौर, एटा, इटावा/औरैया, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर, बुलन्दशहर, बदायूं, गाजियाबाद, उन्नाव, मथुरा, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, बांदा, जालौन, कुशीनगर, मुरादाबाद, मैनपुरी, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, कन्नौज, हाथरस, शाहजहांपुर, बहराईच, बस्ती, महाराजगंज, कानपुर, बलिया, देवरिया, अयोध्या, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, बाराबंकी।गाजीपुर, संतरविदासनगर (भदोही), चन्दौली, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद, कौशाम्बी, मिर्जापुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, अमेठी/सुल्तानपुर,, प्रयागरज,गोण्डा / बलरामपुर, विश्वविद्यालय परिसर की परीक्षा आअज से शुरू हो रही है।