B.Ed Admission: Purvanchal University released list of more than 170 colleges | बीएड प्रवेश: पूर्वांचल-विश्वविद्यालय ने 170 से अधिक कॉलेजों की सूची: 28 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है काउंसलिंग, 14 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को बीएड पाठ्यक्रम संचालन के लिए 100 से अधिक महाविद्यालयों की सूची भेज दी है। लगभग 70 और कॉलेजों की सूची अभी अनुमोदन प्रक्रिया में है।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुमोदन के बाद इन कॉलेजों की सूची भी जल्द ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। इस वर्ष कुल मिलाकर 170 से अधिक कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर और जौनपुर जिले में कुल पांच एडेड कॉलेजों को बीएड प्रवेश के लिए शामिल किया गया है। शेष सभी कॉलेज स्ववित्तपोषित श्रेणी के हैं। इस बार एडेड महाविद्यालयों में 75 सीट निर्धारित की गई हैं। कुछ स्ववित्तपोषित कॉलेजों में 75 और 50 सीटें तय की गई हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने निर्देश जारी किए हैं कि बीएड काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है। सभी संबंधित विश्वविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे काउंसलिंग शुरू होने से पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दें।
इस वर्ष बीएड में लगभग 14 हजार छात्रों के प्रवेश की संभावना है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जून माह में ही जारी कर दिया गया था। परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थी बेसब्री से काउंसलिंग तिथि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कॉलेज संचालक भी सूची की स्वीकृति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इससे वे प्रवेश संबंधी गतिविधियां तेजी से शुरू कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों की सूची बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को पहले ही भेज दी गई है। जैसे ही काउंसलिंग की तिथि घोषित होगी, विश्वविद्यालय स्तर से आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।