Chandrashekhar Azad made a video call to Sanju Valmiki | चंद्रशेखर आजाद ने संजू वाल्मीकि से की बात: वीडियो कॉल पर पूछा पूरा मामला, 20 सेकेंड में 15 बार युवक को मारे डंडे – Meerut News
शुभम दीक्षित |11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को संजू वाल्मीकि से वीडियो कॉल पर बात की। संजू के साथ हुई मारपीट के बारे में जानकारी ली और उनका हाल-चाल पूछा।
पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने बताया कि शुक्रवार को गंगानगर थाना क्षेत्र के बक्सर निवासी संजू वाल्मीकि के साथ चार युवकों ने सड़क पर लेटकर मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस तरह की घटना इंसानियत के लिए बहुत दुखद है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह खुद मेरठ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
संजू वाल्मीकि ने बताया कि जब वह मेडिकल अस्पताल में गए थे, तो उन्हें वहां भर्ती करने से मना कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनके लिए बेड उपलब्ध नहीं है। इस पर चंद्रशेखर आजाद ने जिला अध्यक्ष से कहा कि वे सीएमओ से बात करके संजू को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराएं।
घटना का वीडियो बेहद दर्दनाक है। 20 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने संजू के पैरों पर 15 डंडों से जोरदार वार किए। यह हमला इतना घातक था कि मात्र 20 सेकंड में ही संजू को गंभीर चोटें आईं।