Firing in land dispute in Hathras | हाथरस में जमीन विवाद में फायरिंग: ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर फेंककर दबंगों को दौड़ाया, मेड तोड़ने को लेकर झगड़ा – Hathras News
हाथरस3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जिमिसपुर गांव में शनिवार सुबह जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने खेत की मेड तोड़ दी। जैसे ही दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इसी दौरान कार से पहुंचे दबंगों ने हाईवे पर खड़े होकर भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग होते देख गांव के लोग इकट्ठा हो गए और ईंट-पत्थर बरसाकर हमलावरों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सिकंदराराऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दहशत में गांव, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोगों में आक्रोश भी है कि दबंगों ने खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर गोलीबारी की और प्रशासन को चुनौती दी। पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है।