Fraud of Rs 1.25 crore in the name of getting land agreement done | जमीन का एग्रीमेंट कराने के नाम पर 1.25करोड़ की ठगी: रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी, कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा – Kanpur News
शहर के एक बिल्डर से ट्रस्ट की जमीन का एग्रीमेंट कराने के नाम पर 1.25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मा
.
9 करोड़ में हुआ जमीन का सौदा
कल्याणपुर निवासी जर्नादन सिंह मेसर्स विराट बिल्डर्स के पार्टनर है। जिसमें उनके साथ विकास शर्मा और अजय कुमार पार्टनर है। आरोप है कि 2021 में आजाद नगर निवासी बाल किशन गुप्ता खुद को धर्मादा ट्रस्ट का ट्रस्टी बताया। उसने पार्वती बांग्ला रोड स्थित 6750 वर्गमी. जमीन का 9 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट किया।
स्कूल को जमीन दान देने की मिली जानकारी
जिसके एवज में उन्होंने एक करोड़ रुपए चेक से और 25 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दिए। उनके द्वारा जमीन को बेचने की अनुमति भी देने का वादा किया गया था। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि ट्रस्ट द्वारा उक्त जमीन से एक हजार वर्ग मीटर जमीन स्कूल को दान की जा चुकी है, जहां विद्यालय संचालित हो रहा है।
जिसके बाद उन्हें जानकारी हुई कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर रकम हड़पी ली। जब उन्होंने आरोपी से रकम वापस मांगी तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।