Statement of the father of Mohammad Faizan, accused in the conversion case | धर्मांतरण मामले में आरोपी मोहम्मद फैजान के पिता का बयान: कहा- छांगुर बाबा से कोई संबंध नहीं, गाजियाबाद कोर्ट में चल रहा मामला – Gonda News
गोंडा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित पीसीएफ गोदाम के पास रहने वाले मोहम्मद फैजान, उसकी मां शगुफ्ता परवीन और बहन फौजिया उर्फ फाजिया पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती मूल रूप से बहराइच की रहने वाली है और वर्तमान में गाजियाबाद में रह रही है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी फैजान ने साल 2015 में अपना नाम “अक्षय” बताकर सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसने झांसा देकर 2015 से 2023 तक उसका यौन शोषण किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता के अनुसार, उसने उसे कथित तौर पर छांगुर बाबा से जबरन धर्मांतरण भी कराया।

बलात्कार, नशा और जबरन गर्भपात का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि फैजान नशे का आदी था। वह एलएसडी, केमिकल ड्रग्स और कोकीन का सेवन कर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था। कई बार उसने कोल्ड ड्रिंक, शिकंजी और खाने में गर्भपात की दवा मिलाकर दी, जिससे उसके कई बार गर्भपात हुए। रात भर वह दर्द से तड़पती रही।
पहले भी दर्ज हुआ था केस, आरोपी जा चुका है जेल
वर्ष 2024 में युवती ने गाजियाबाद थाने में धर्मांतरण के आरोप में फैजान के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छह महीने बाद जमानत पर छूटकर फैजान लखनऊ में एक निजी कंपनी में काम कर रहा है।

परिजनों ने लगाए आरोपों को झूठा बताया
इन आरोपों पर फैजान के पिता हसीब असगर ने कहा कि, गाजियाबाद कोर्ट में केस ट्रायल पर है। महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। मेरे बेटे ने कभी हिंदू नाम रखकर लड़की से दोस्ती नहीं की। हमने सारे दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत कर दिए हैं। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है।
उन्होंने यह भी कहा कि, “जब एफआईआर हुई थी, तब बाबा का नाम सामने नहीं था। अब जब मामला बढ़ा है तो झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। हमारा इस बाबा से कोई संबंध नहीं है।