Monthly meeting of Neuro Trauma Support Group at SGPGI | एसजीपीजीआई में न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक: मस्तिष्क और रीढ़ की चोट से पीड़ित मरीजों और परिवारों को दिया जागरूकता और समाधान का संदेश – Lucknow News
लखनऊ19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हर महीने के अंतिम शनिवार को नियमित रूप से होती है।
न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की चोट से पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों को जागरूक करना है। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान प्रदान करना भी इसका लक्ष्य है।
एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ प्रो. डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मौजूद मरीजों और परिचारकों को सिर और रीढ़ की हड्डी पर चोट से होने वाली क्षति और उसके निवारण के उपाय बताए। उन्होंने धैर्य और सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर देते हुए परिचारकों का मार्गदर्शन किया।
डॉ. वेद प्रकाश मौर्य और डॉ. कमलेश सिंह ने परिचारकों को मरीज की देखभाल और उपकरणों के सही प्रयोग के बारे में अस्पताल में ही सीखने की सलाह दी। इससे घर पर मरीज का इलाज सही तरीके से जारी रखा जा सकेगा।
मनोचिकित्सक डॉ. रोमिल सैनी ने मरीजों और परिचारकों में होने वाले अवसाद और व्यवहार में आने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए डीप ब्रीदिंग और माइंडफुलनेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
न्यूरोसर्जरी टीम के डॉ. सुधाकर, डॉ. हिमेश, डॉ. अनंता और डॉ. अंशु ने उन मरीजों से सभी की मुलाकात कराई जो सिर की चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन मरीजों के अनुभवों से अन्य मरीजों और परिचारकों को प्रेरणा मिली।
इस बैठक में मरीजों के पुनर्वास में फिजियोथेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की गई। साथ ही डायटिशियन के माध्यम से सही आहार लेने पर बल दिया गया। एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में हर महीने के अंतिम शनिवार को ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। इससे मरीजों और उनके परिचारकों की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा और उन्हें इस विषय में अधिक जागरूक बनाया जा सकेगा।

