Serious allegations conversion possession against Jhangur Baba Lucknow | झांगुर बाबा पर लगे धर्मांतरण और कब्जे के गंभीर आरोप: पीड़ित परिवार ने लखनऊ में पहुंच कर सुनाई आपबीती;सीएम से गुहार, फिर भी नहीं मिली सुनवाई; सनातन हेल्पलाइन से मांगी मदद – Lucknow News



विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने रविवार को राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दो ऐसे पीड़ित परिवारों को मीडिया के सामने पेश किया, जिन्होंने ‘झांगुर बाबा’ और उनके गुर्गों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

.

आरोपों में न सिर्फ जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश, बल्कि अपहरण, हत्या और जमीन कब्जाने जैसी बातें सामने आई हैं। पीड़ितों ने बताया कि वे लगातार थाने, तहसील और आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाते रहे, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर उन्होंने अब सनातन हेल्पलाइन से संपर्क साधा है।

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर की रहने वाली पीड़िता शीला देवी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, “पंद्रह साल पहले मेरे पति को झांगुर और उसके गुर्गे घर से ले गए थे। उसके बाद से आज तक उनका कोई पता नहीं चला। लगता है कि उनकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।”

शीला देवी का आरोप है कि झांगुर और उसके सहयोगी हारून ने उनके घर आकर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया। “उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान बन जाओगी तो तुम्हारी सारी संपत्ति लौटा देंगे, वरना सब कुछ छिन जाएगा।

मना करने पर मेरी 15 बीघा जमीन कब्जा ली गई। कुल 26 बीघा जमीन है, अब मैं विधवा की तरह जी रही हूं,” उन्होंने कहा।इसी कार्यक्रम में एक अन्य पीड़ित व्यक्ति ने भी गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को झांगुर अपने साथ ले गया। इसके बाद वह लापता हो गई और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। हम लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तक बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है।”

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि इस तरह के मामले बेहद चिंताजनक हैं और सनातन संस्कृति पर सुनियोजित हमला प्रतीत होते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *