The body of a Kanwaria was found on the railway track in Badaun | बदायूं में कांवड़िए का रेलवे ट्रैक पर मिला शव: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड था मृतक, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका – Badaun News
[ad_1]
बदायूं2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक राहुल (फाइल फोटो)।
बदायूं में कछला गंगा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक कांवडि़ए का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान दातागंज कोतवाली के गांव अढ़ौली निवासी राहुल (32) के रूप में हुई है। राहुल अपने गांव के सैकड़ों लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से कछला गंगा घाट पर जल लेने गया था। रात में वह अपने साथियों से अलग हो गया और सुबह उसका शव कछला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला।
परिजनों ने बताया कि राहुल नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह कल ही गांव आया था और गांव वालों के साथ कछला गंगा घाट पर जल लेने गया था। उसे शाहजहांपुर के पटना देवकली मंदिर पर जलाभिषेक करना था।
परिवार के लोगों ने राहुल के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि राहुल ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। उनका मानना है कि इसी वजह से उसके साथ कोई घटना हुई हो सकती है।
राहुल अपनी छह बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं। उसकी तीन बहनों की शादी और बच्चों की परवरिश की चिंता परिवार को सता रही है। राहुल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उझानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि राहुल की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। मौत के कारण की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link

