The body of a villager was found near a scooty in Sambhal | संभल में स्कूटी के पास मिला ग्रामीण का शव: पत्नी का आरोप- जमीनी रंजिश में हुई हत्या, पुलिस ने सड़क हादसा मानकर पीएम को भेजा – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल में सड़क किनारे स्कूटी के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक ग्रामीण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक हरियाणा के गुड़गांव में एक निजी कंपनी में कार चलाने का काम करता था। उधर से गुजर रही डायल 112 पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना रविवार दोपहर को जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र में हुई। गवां-बबराला मार्ग पर गांव सिंघौली कल्लू के निकट सड़क किनारे स्कूटी के पास शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान मुकेश राजोरिया (45) के रूप में हुई। वह गांव सलेमपुर थाना कैलादेवी का रहने वाला था।

मुकेश पिछले एक महीने से अपनी पत्नी के साथ कस्बा गवां में किराए के मकान में रह रहा था। उसके दो बच्चे गुड़गांव में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक की पत्नी हेमा राजोरिया ने बताया कि उनका परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

हेमा का आरोप है कि रविवार सुबह करीब 6 बजे गांव का ही अजयपाल नामक व्यक्ति उसके पति के साथ स्कूटी से घर से निकला था। इसके कुछ देर बाद ही हेमा अपने पति को खोजने निकली थी।

मृतक के शरीर, सिर व पैर पर चोट के निशान थे। पत्नी हेमा गांव के ही एक युवक पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगा रही है। हालांकि, अभी तक पीड़िता ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।

थानाध्यक्ष निशांत कुमार राठी ने बताया कि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *