A girl died after being hit by a high-speed vehicle | तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवती की मौत: भाई-बहन घायल, टक्कर लगते ही सड़क पर गिरे बाइक सवार – Auraiya News
औरैया1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर 12 बजे नेशनल हाईवे पर साई मंदिर के समीप एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में ग्राम कल्ले का पुरवा निवासी राजा, उसकी बहन पूनम और इटावा जनपद के ताले का नगरा निवासी पलक शामिल थीं। तीनों बाइक से देवकली मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
साई मंदिर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में देखा और कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने तीनों घायलों को औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पलक की मौत हो गई। राजा और पूनम को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।

हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।
पलक की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी हासिल कर रही थी। मृतक पलक रविवार को ही अपनी नानी के घर आई थी। गांव में कांवर चढ़ाने के बाद वे लोग औरैया के देवकली मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।