A teenager returning home was molested in Pilibhit | पीलीभीत में घर लौट रही किशोरी से छेड़छाड़: पिता के आने पर भागे आरोपी, दोनों आरोपियों पर केस दर्ज – Pilibhit News


पीलीभीत3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। किशोरी शौच के लिए गई थी और वापस लौटते समय दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों, सोनू और दिलीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की मां की शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी शौच के लिए गई थी।

वापस लौटते समय रास्ते में सोनू और दिलीप ने उसे रोक लिया। दोनों आरोपियों ने किशोरी को जबरन जमीन पर गिराकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इसी दौरान पीड़िता के पिता मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी किशोरी को छोड़कर फरार हो गए।

ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे

परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। गजरौला थाना पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष जगदीप मलिक ने बताया कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *