Crowd gathered at Brahmadev Baba temple on Monday of Sawan | सावन के सोमवार पर ब्रह्मदेव बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़: हरदोई में शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, कांवड़िए भी पहुंचे दर्शन के लिए – Hardoi News
फैजी खान | हरदोई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सावन माह के पवित्र सोमवार को हरदोई जिले में शिवभक्ति का विशेष उत्साह देखने को मिला। ब्रह्मदेव बाबा मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर “बम-बम भोले” के जयघोष से गूंज उठा।
राजघाट से गंगा जल भरकर सकाहा स्थित संकट हरण शिव मंदिर तक जाने वाले कांवड़िए ब्रह्मदेव बाबा मंदिर से होकर गुजरते हैं। वे यहां दर्शन और जल चढ़ाने के बाद आगे की यात्रा पर निकलते हैं। कांवड़ यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्थानीय लोग भक्तों का स्वागत करते हैं। उन्हें आराम व जलपान की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है। सकाहा मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कांवड़िए अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं। इस धार्मिक माहौल में पूरा क्षेत्र शिवमय हो जाता है।

सावन भर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन चलता है। यहां हर समय श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। सुबह से देर रात तक मंदिर में भक्तों की आवाजाही बनी रहती है। स्थानीय भक्तों के अलावा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर समिति की ओर से व्यवस्था संभालने के लिए स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहती है। श्रद्धालु सावन के इस पावन अवसर को भक्तिभाव से मनाकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं।