Lucknow to Gorakhpur-Banaras train service disrupted in August, Lucknow, Uttar Pradesh | अगस्त में लखनऊ से गोरखपुर-बनारस ट्रेन सेवा बाधित: बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार दिन रहेगी पूरी तरह रद्द – Lucknow News
अगस्त महीने में लखनऊ से गोरखपुर और बनारस के रास्ते विशाखापत्तनम या ओडिशा की ओर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सावधानी बरतनी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने चार ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है, जो ओडिशा के संबलपुर स्टेशन प
.
बनारस–विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार दिन रद्द रहेगी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि संबलपुर स्टेशन से जुड़े काम के कारण दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
•गाड़ी संख्या 18523 विशाखापत्तनम–बनारस एक्सप्रेस, 10 अगस्त और 13 अगस्त को रद्द रहेगी।
•गाड़ी नंबर 18524 बनारस–विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 11 अगस्त और 14 अगस्त को रद्द रहेगी।
यह ट्रेन बनारस होकर गुजरती है, जिससे लखनऊ के यात्रियों को दक्षिण भारत जाने के लिए इसका विकल्प चुनना पड़ता है।
गोरखपुर–संबलपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द
गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस को 8 अगस्त से 15 अगस्त तक संबलपुर की बजाय रेंगाली स्टेशन से चलाया जाएगा। यानी संबलपुर से रेंगाली के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–संबलपुर एक्सप्रेस, 6 अगस्त से 13 अगस्त तक गोरखपुर से चलेगी, लेकिन इसकी यात्रा संबलपुर के बजाय रेंगाली स्टेशन पर समाप्त की जा
एगी।