On the third Monday of Sawan, a huge crowd gathered in Shiva temples | सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब: गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें, पुलिस ने की विशेष व्यवस्था – Ghaziabad News
प्रथम कुमार | गाजियाबाद10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सावन के पावन महीने का तीसरा सोमवार आज शिवभक्तों के लिए विशेष रहा। सुबह से ही श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों की ओर उमड़ पड़े। गाजियाबाद के प्राचीन और ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाएं घंटों तक खड़ी रहीं और पूरी श्रद्धा से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए। ट्रैफिक को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए ठाकुरद्वारा के नीचे का मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया। सभी वाहनों को ब्रिज के रास्ते घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया गया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। जस्सीपुरा कट को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे गोशाला की ओर से आने वाला रास्ता भी फिलहाल बंद रहा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम और बैरिकेडिंग की गई थी। इससे भक्त बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में जलाभिषेक कर सके। सावन के तीसरे सोमवार पर हर ओर हर हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दी। मंदिर क्षेत्र पूरी तरह शिवमय हो गया और माहौल आध्यात्मिक और भक्तिमय बन गया।