Several rounds of firing to spread terror, stampede ensued | दहशत फैलाने को कई राउंड फायरिंग, मची भगदड़: लेनदेन विवाद में बाइक और कार से आए लोगों ने की फायरिंग, दो घायल – Auraiya News
[ad_1]
औरैया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिबियापुर कोतवाली के अबाबर गांव में सोमवार रात एक परचून दुकान पर लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने बाइक और कार से आकर कई राउंड फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार भय से दुकानें छोड़कर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ औरैया अशोक सिंह और प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी सहित आसपास की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। भगदड़ में घायल हुई महिला रेखा देवी और युवक विवेक को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, अबाबर गांव में राहुल बाथम की परचून दुकान पर पड़ोसी गांव के लोगों से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दूसरे गांव से काफी संख्या में लोग बाइक और कार से आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि हमलावर दुकान से सामान भी ले गए और हंगामा करते रहे। कुछ लोगों ने विवाद की जड़ शराब बिक्री को भी बताया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दबिश दी जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कई लोग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link

