Gangster Act accused arrested | गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार: कुशीनगर का युवक महराजगंज से पकड़ा गया, कई मामलों में था वांछित – Maharajganj News
महराजगंज4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जनपद महराजगंज।
महराजगंज में पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी संगम पासवान को गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संगम पासवान रामपुर सेहरौना थाना हाटा, जनपद कुशीनगर का निवासी है। उसके विरुद्ध कोतवाली क्षेत्र में गंभीर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।
वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। कोतवाल ने बताया कि संगम पासवान की आपराधिक प्रवृत्ति और संगठित रूप से अपराध करने की गतिविधियों को देखते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संगम पासवान की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों की जांच भी तेज की जाएगी। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।