Inspection of Minister in charge in Bijnor | बिजनौर में प्रभारी मंत्री का निरीक्षण: जिला मेडिकल अस्पताल की नई बिल्डिंग में मिलीं कई खामियां, डीएम को जांच के निर्देश – Bijnor News


जहीर अहमद | बिजनौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर पहुंचकर जिला मेडिकल अस्पताल की निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री को कई गंभीर खामियां मिलीं।

मंत्री ने पाया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय से एक वर्ष देरी से चल रहा है। फर्श पर लगी टाइल्स टूटी हुई थीं और मानक के अनुरूप नहीं थीं। मरीजों के पंजीकरण के लिए बने काउंटर में घटिया सामग्री और पुरानी लकड़ी का प्रयोग किया गया था।

इसके अलावा लेक्चर रूम में फ्लोरिंग भी मानक के अनुरूप नहीं थी। कई जगहों पर टाइल्स खुली हुई मिलीं। वेटिंग लाउंज में लो वोल्टेज बल्ब लगे थे। ओपीडी कक्ष में एलईडी बल्ब और पंखे भी मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।

इन सभी खामियों को देखकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इस प्रकरण की गंभीरतापूर्वक जांच कराई जाए। स्वीकृत मानकों के अनुरूप निर्माण सामग्री और फिनिशिंग कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की जांच करवाई जाए।

मंत्री ने यह भी कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने पूरे भवन में फायर कंट्रोल सिस्टम की भी जांच कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, सदर विधायक सूची मौसम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, महिला आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्या मौसम चौधरी सहित कई अधिकारी और भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *