Politics heated Akhilesh Yadav’s silence Lucknow atal-chowk bjp mlc holding-war-silence-on-wife dimple yadav comment | अखिलेश यादव की चुप्पी पर सियासत गरम: लखनऊ के अटल चौक पर भाजपा MLC ने लगाए पोस्टर-पूछा, पत्नी के अपमान पर खामोश क्यों? – Lucknow News
उत्तर प्रदेश की सियासत मंगलवार को उस वक्त और गरमा गई जब राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा के विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने विवादित पोस्टर लगवा दिए।
.
पोस्टर में सवाल पूछा गया है-“पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?”
पोस्टर में धिक्कार योग्य लिखा गया
यह पोस्टर सीधे तौर पर हाल में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की पृष्ठभूमि में लगाया गया है। भाजपा एमएलसी ने अखिलेश की चुप्पी को ‘धिक्कार योग्य’ करार देते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।

बहन बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?
पोस्टर में बड़ी-बड़ी लाल अक्षरों में लिखा है-“डिंपल यादव नंगी बैठी हैं- मौलाना साजिद रशीदी।” नीचे लिखा गया है-“धिक्कार है अखिलेश जी। पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश के बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?”
पोस्टर पर सुभाष यदुवंश का नाम और पद स्पष्ट रूप से छपा है-“प्रदेश महामंत्री, भाजपा, उ.प्र. (MLC)”। घटना के बाद अटल चौक पर कुछ देर के लिए हलचल बढ़ गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों में पोस्टर को लेकर चर्चा गर्म रही। वहीं सपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।
क्या कहते हैं जानकार
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि कि यह प्रकरण ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में राजनीति तेजी से आगामी चुनावी समीकरणों की ओर बढ़ रही है। भाजपा इसे ‘महिला सम्मान’ और ‘समाजवादी खामोशी’ के मुद्दे से जोड़कर सियासी लाभ लेने की कोशिश में है।
मौलाना साजिद रशीदी का बयान पहले ही सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का शिकार हो चुका है, लेकिन भाजपा अब सवाल उठा रही है कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी इस बयान के विरोध में खुलकर सामने क्यों नहीं आए।