Women created ruckus in police station | पुलिस चौकी में महिलाओं ने किया हंगामा: मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, बोले- मौत के बाद वाहन का माल बेचा – Shamli News
[ad_1]
शामली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की चौसाना चौकी में महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। घटना के दौरान कवरेज कर रहे स्थानीय व्यक्ति के साथ भी महिलाओं ने मारपीट की। पुलिस अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
घटना की जानकारी के अनुसार, झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी के अंतर्गत गांव जिजोला में एक पिकअप गाड़ी ने दो बाइक सवार मुकेश पुत्र नाथी और प्रवीण पुत्र सुरेश को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था। दोनों मृतक राजमिस्त्री का काम करते थे। अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी से माल को उतरवा दिया
घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था। पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर आगे की कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ितों का आरोप है कि देर रात पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी से माल को उतरवा दिया। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपी गाड़ी वालों से साठगांठ कर आरोपी की गाड़ी से भाड़े का माल उतरवा कर वाहन स्वामी को दे दिया।
इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष चौकी पहुंचे और हंगामा करते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। प्रदर्शनकारियों ने चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपी की गाड़ी ने उनके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों से मिलकर उनके सामान को उन्हें वापस दे दिया। जबकि घटना के दौरान उन्होंने माल से भरी गाड़ी पकड़कर खुद पुलिस को सौंपी थी।
[ad_2]
Source link

