75 candidates passed in roadways driver recruitment in Lucknow, Lucknow, Uttar Pradesh | लखनऊ में रोडवेज चालक भर्ती में 75 कैंडिडेट हुए पास: दो दिनों तक चले रोजगार मेले में 110 परीक्षार्थियों ने दिया टेस्ट – Lucknow News
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में संविदा चालकों की भर्ती के लिए लखनऊ में दो दिवसीय चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अवध बस डिपो में मंगलवार और बुधवार को आयोजित इस शिविर में कुल 110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 75 उम्मीदवारों ने बस
.
अगले चरण में कानपुर में होगा फाइनल ड्राइविंग टेस्ट
पास हुए 75 अभ्यर्थियों को अब कानपुर में अंतिम ड्राइविंग परीक्षा देनी होगी। सफल अभ्यर्थियों को संविदा चालक के रूप में रोडवेज में नियुक्त किया जाएगा। यह प्रक्रिया आरटीओ और रोडवेज अफसरों की निगरानी में पूरी की जाएगी।
लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी में 200 चालकों की ज़रूरत
फिलहाल रोडवेज को तीन ज़िलों — लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी — के लिए करीब 200 संविदा चालकों की आवश्यकता है। इसको ध्यान में रखते हुए हर सप्ताह अलग-अलग डिपो में भर्ती शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।
हर हफ्ते होगा भर्ती शिविर
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) आरके त्रिपाठी ने बताया कि, “जिन 75 अभ्यर्थियों ने लखनऊ में टेस्ट पास किया है, उनकी अंतिम स्क्रीनिंग कानपुर में की जाएगी। वहां से चयनित होने के बाद ही उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही जो पद खाली हैं, उन्हें भरने के लिए हर सप्ताह शिविर लगाए जाएंगे।”