Aam Aadmi Party meeting in Ballia | बलिया में आम आदमी पार्टी की बैठक: विद्यालय मर्जर के विरोध में लखनऊ में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर चर्चा – Ballia News
पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बलिया जिला मुख्यालय स्थित चन्द्रशेखर उद्यान में बुधवार को आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने दो अगस्त को लखनऊ में आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की। यह प्रदर्शन विद्यालयों के मर्जर और जगह-जगह मधुशाला खुलने के विरोध में किया जाएगा।
पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार एक तरफ विद्यालयों को मर्जर कर रही है। इससे बच्चों को शिक्षा के लिए दो से चार किलोमीटर अधिक चलना पड़ रहा है। दूसरी तरफ हर चौराहे पर मधुशाला खोली जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक धारदार तलवार है। शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा। लेकिन मधुशाला और शराब से समाज बर्बाद होगा। हमारा भविष्य और बच्चे बर्बाद होंगे। शिक्षा और पाठशाला से हम समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें विद्यालय चाहिए, मधुशाला नहीं।
पार्टी के जिला महासचिव झब्बू बाबा ने आरोप लगाया कि सरकार 27 हजार विद्यालयों को बंद करके 27,308 शराब की दुकानें खोल रही है। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि सरकार जनता को अशिक्षित बनाना चाहती है। उन्होंने सरकार पर दलित, पिछड़े, शोषित और गरीब लोगों को शिक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया।