Two girls died due to drowning in a railway pit | रेलवे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत: बहराइच में रेलवे विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरा था पानी – Bahraich News


अनुराग पाठक | बहराइच4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बहराइच के रूपईडीहा क्षेत्र में बुधवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चियां बारिश से भरे एक गहरे गड्ढे में खेलते समय फिसलकर पानी में जा गिरीं और डूब गईं।

रेलवे की खुदाई से बना था गड्ढा

जानकारी के अनुसार, रेलवे विभाग द्वारा बीते दिनों पटरी निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी निकाली गई थी, जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया था। हाल ही में हुई बारिश के कारण यह गड्ढा पानी से भर गया था, जो इस दुखद घटना का कारण बना।

खेलते समय फिसलीं बच्चियां

हादसा राम जानकी वार्ड का है, जहाँ निवासी यदुनंदन की आठ वर्षीय पुत्री नैना और बबलू की पुत्री वैष्णवी गड्ढे के किनारे खेल रही थीं। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में जा गिरीं।

स्थानीय ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर तत्काल परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश रावत और तहसीलदार अंबिका प्रसाद मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को शीघ्र ही अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *