A road being built with crores of rupees in Agra collapsed, | आगरा में करोड़ों रुपय से बन रही सड़क धंसी: बोदला-लोहामंडी रोड पर हर 30 मीटर पर गड्ढे, डिवाइडर भी धंसा – Agra News
आगरा में बोदला चौराहे से सेंटजॉन्स तक 4 कराेड़ 80 लाख की लागत से बन रही सड़क का आधा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन इसी बीच पड़ने वाला बोदला-लोहामंडी रोड पहली ही बारिश में बदहाल हो गया। भास्कर की टीम ने जब वहां जाकर देखा तो सड़क कई जगह से धंसी हुई
.
यह हैं खराब सड़क की कुछ तस्वीरें

लोहमंडी चौराहे के बाद लगभग हर 30 मीटर पर हैं गड्ढे

4 करोड़ 80 लाख की लागत से बनी है यह सड़क

बोदला-लोहामंडी रोड पर डिवाइडर में गंदिगी और धंसी सड़क

बोदला-लोहामंडी रोड पर किशोरपुरा पेट्रोल पंप के सामने सड़क के बीचों-बीच बना डिवाइडर भी धंसा हुआ है।

डिवाइडर पर पौधे की जगह कूड़ा भरा हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उखड़ी सड़क और धंसे डिवाइडर से हादसों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क कई साल बाद बनी थी लेकिन पहली ही बारिश में इसकी हालत खराब हो गई।
पार्षद संजीव सिकरवार बोले बारिश के बाद होगा मरम्मत कार्य
इस पर क्षेत्रीय पार्षद संजीव सिकरवार ने किशोरपुरा पेट्रोल पंप के सामने धंसी सड़क के लिए कहा कि स्थानीय निवासियों ने बिना सूचना के पाइपलाइन डलवा दी थी और भारी वाहनों के निकलने से सड़क धंस गई। उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन के बाद जहां-जहां सड़क धंसी है, जहां भी शिकायत है उन सभी जगह मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही बोदला-लोहामंडी रोड से सेंट जॉन्स तक का अधूरा निर्माण कार्य भी बारिश के बाद जल्द शुरू कराया जाएगा।

क्षेत्रीय पार्षद संजीव सिकरवार ने कहा बारिश के सीजन के बाद जहां-जहां सड़क धंसी है या जहां भी शिकायत है उन सभी जगह मरम्मत कराई जाएगी