Bike and Loader Max collide in Firozabad | फिरोजाबाद में बाइक और लोडर मैक्स की टक्कर: तीन युवकों की मौत, सड़क के किनारे खंती में पलटी गाड़ी – Firozabad News
अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव कायथा के पास एक सड़क हादसा हुआ है। फरिहा गांव से कायथा जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की तेज रफ्तार लोडर मैक्स से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
युवकों की पहचान 21 वर्षीय आमीन अली पुत्र लियाकत अली, 26 वर्षीय सोनू पुत्र बहादुर सिंह और 19 वर्षीय आकाश कुशवाहा पुत्र देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। तीनों गांव कायथा थाना नारखी के निवासी थे।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार और थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
हादसा इतना भीषण था कि मैक्स पिकअप सड़क के किनारे खाई में पलट गई। सीओ ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
