High speed pickup hit a car in Noida Two bike riders died, third one is in critical condition, accused driver absconding | नोएडा में तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर: बाइक सवार दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, आरोपी चालक फरार – Noida (Gautambudh Nagar) News



इसी पिकअप ने मारी टक्कर , जिससे दो युवक की हो गई मौत।

सेक्टर-74-75 के पास बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप गाड़ी ने पहले बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी, फिर सड़क के किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार एक व्यक्ति और सड़क किनारे खड

.

पिकअप को कब्जे में लिया टक्कर मारने वाली पिकअप को सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में दो टीमें गठित हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब सेक्टर-74-75 चौराहे पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक से पिकअप बेकाबू हो गई और बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।

सिर में चोट लगने से मौत इसके बाद सड़क के किनारे खड़े एक अन्य युवक को भी टक्कर मारी। हादसे में दोनों बाइक सवार और पास में खड़ा युवक सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी। लोगों को घटनास्थल पर एकत्र होता देख पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दो घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज मृतकों की पहचान बाइक सवार मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है। शोएब हापुड़ के नेकनामपुर के रहने वाले थे। वहीं बाइक सवार घायल समीर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दूसरे मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। मनोज कहां के रहने वाले थे और कहां जा रहे थे। इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। पिकअप गाड़ी को सीज कर दिया गया है। शोएब के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *