Now no parking will be allowed on the roads of Gorakhpur | गोरखपुर की सड़कों पर अब नो पार्किंग नहीं चलेगी: कल से तीन क्रेन उठाएंगी गाड़ियां, 500 से 2000 रुपए तक जुर्माना लगेगा – Gorakhpur News


अभिजीत सिंह | गोरखपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर की प्रमुख सड़कों पर नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने वालों के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नगर निगम ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाने की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को सौंप दी है। कल यानी शुक्रवार से शहर में विशेष अभियान की शुरुआत होगी। इसमें क्रेन से वाहन उठाए जाएंगे और भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, गोलघर जैसे मुख्य क्षेत्रों में रोजाना सड़क किनारे बेतरतीब पार्किंग की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी। स्कूली समय, दफ्तर के घंटों और बाजारों में भीड़ के वक्त लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता था। अब इन इलाकों में क्रेन से वाहन उठाने की नियमित कार्रवाई होगी।

हर गाड़ी की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी नगर निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदार तीन हाई-टेक क्रेन शहर में अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगा। ये क्रेन पूरे दिन चलेंगी और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को तत्काल हटाया जाएगा। साथ ही, हर कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी, ताकि कोई विवाद न हो और सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो।

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के अनुसार, पहली बार तीन पहिया और भारी वाहनों पर भी सीधी कार्रवाई की जाएगी। दोपहिया वाहनों पर 500 रुपये, जबकि भारी वाहनों पर 2000 रुपये तक जुर्माना तय किया गया है। नियमों के उल्लंघन पर कोई छूट नहीं मिलेगी।

ठेकेदार उठाएगा ऑपरेशन का पूरा खर्च नो पार्किंग अभियान में निगम को अलग से कोई बजट नहीं देना होगा। ठेकेदार अपनी क्रेन और स्टाफ खुद लाएगा और संचालन का पूरा खर्च खुद उठाएगा। इससे निगम पर कोई आर्थिक दबाव नहीं आएगा और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *